Breaking News

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के पोस्टर का विमोचन

हनुमानगढ़ के जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर कानाराम ने की।
बैठक में सहकारी संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण, सहकारी आंदोलन को गति देने और जिले में सहकारिता आधारित विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान 'अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025Ó के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां अमीलाल सहारण ने सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी बिश्नोई सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments