Breaking News

सैन्य कर्मी पर बैंक से धोखाधड़ी करने का आरोप


श्रीगंगानगर में भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन लेकर राशि का गबन करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने सैन्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बैंक के मुख्य प्रबंधक ने जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार एसबीआई शीतला माता वाटिका शाखा के मुख्य प्रबंधक चतुर्भुज सिंह ने मुकदमे में बताया कि 8 जून 2022 को अंकित राणा पुत्र जगपाल सिंह निवासी धनौरा सिल्वर न गर बागपत यूपी बैंक में आया। अंकित ने खुद को सेना में आरएलएफ के पद पर लालगढ़ छावनी में नियुक्त बताते हुए पर्सनल लोन मांगा। बैंक ने उसी दिन अंकित राणा को 13 लाख रुपए का पर्सनल लोन स्वीकृत दिया। अंकित ने 31 जुलाई 2023 के बाद लोन की किश्तें जमा नहीं करवाई। एसबीआई लालगढ़ शाखा में आने वाले वेतन का खाता एचडीएफसी बैंक शाखा मरटांडा विला मेरठ करवा लिया। अब आरोपी ने ऋण की राशि 11 लाख 15 हजार 129 रुपए देने से इंकार कर दिया। बैंक की राशि हड़प कर ली।

No comments