सीएम भजनलाल बीजेपी विधायकों को देंगे बड़ी जिम्मेदारी
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। वहीं सीएम भजनलाल बीजेपी विधायकों को अहम जिम्मेदारी दे सकते हैं। इसके तहत- 5-5 विधायकों के बनाए जाएंगे ग्रुप, हर ग्रुप के साथ एक मंत्री को किया जाएगा अटैच, यह ग्रुप विभागीय कामों में तेजी लाने के लिए काम करेगा। विधायक अन्य राज्यों का दौरा कर कामकाज में सुधार के लिए नवाचार भी करेंगे।
No comments