महाकुंभ में लगे सफाईकर्मियों को 10 हजार बोनस
प्रयागराज में महाकुंभ का औपचारिक समापन आज हो रहा है. इस मौके पर सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे, जहां वो गंगा के अरैल घाट पर सफाई करते हुए नजर आए. इसके बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में लोगों को सेवाएं देने वाले सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, नाविक, ड्राइवर पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद किया. इस दौरान यूपी सीएम ने सफाईकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात भी की. साथ ही नाविकों और यूपीएसआरटीवी के ड्राइवरों से भी बात की. सीएम योगी ने महाकुंभ में लगे सफाईकर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस देने का ऐलान किया है. ये पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में आएंगे.
No comments