आवारा पशु ने एक और युवक की जान ली
श्रीगंगानगर। आवारा पशुओं से सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अनेक लोग अब तक दुर्घटना का शिकार होने पर अपनी जान गवां चुके हैं। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में गांव 5 एमएल बाईपास पर पार्क के निकट बाइक, गोधे से टकराने पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पटवारी कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय रिंकू पुत्र कृष्णलाल था। पुलिस ने गांव 5 एमएल निवासी पृथ्वीराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।
No comments