खनिज विभाग की नींद टूटी, अवैध बजरी लेकर जा रहे दो ट्रक पकड़े
श्रीगंगानगर। जिले भर में अवैध रूप से बजरी का परिवहन करके बड़े पैमाने पर व्यापार किया जाता है। बीकानेर जिले से रोजाना दर्जनों ट्रक जिले भर में बजरी बेचने आते हैं। इस धंधे में बजरी माफिया सक्रिय है। खनिज विभाग बजरी के अवैध कारोबार में लगाम लगाने में विफल रहा है।
लम्बे समय बाद खनिज विभाग के एईएन रमेश कुमार ने घड़साना इलाके में गांव 2 जीडी के निकट बजरी से लदे दो ट्रकों को पकड़ लिया। टीम ने दोनों ट्रकों के चालक चुरू निवासी मनीराम व अमृतसर पंजाब निवासी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ घड़साना पुलिस थाना में एमएमआरडी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
लम्बे समय बाद खनिज विभाग के एईएन रमेश कुमार ने घड़साना इलाके में गांव 2 जीडी के निकट बजरी से लदे दो ट्रकों को पकड़ लिया। टीम ने दोनों ट्रकों के चालक चुरू निवासी मनीराम व अमृतसर पंजाब निवासी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ घड़साना पुलिस थाना में एमएमआरडी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
No comments