हाइकोर्ट कॉलेजियम ने जज बनाने के लिए भेजे बीस नाम
श्रीगंगानगर। राजस्थान हाइकोर्ट कॉलेजियम ने रिक्त पदों पर जज की नियुक्ति के लिए बीस नाम राज्य सरकार और सुप्रीम कोर्ट को भेजे हैं। सूत्रों के अनुसार 30-31 मई को हुई बैठक में तय किए 20 नामों में सें 10 नाम वकील और 8 नाम सैशन न्यायाधीश कोटे से हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की जुलाई के अंतिम हफ्ते या अगस्त में होनी प्रस्तावित है। इससे पहले शेष नामों पर चर्चा होने की संभावना है।
No comments