पेड़ों की छंगाई करने के निर्देश
श्रीगंगानगर। पदमपुर मार्ग पर ए माइनर किनारे आंधी-तूफान से पुन: पेड़ों के टूटने पर नुकसान न हो, इसके लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। तहसीलदार संजय अग्रवाल ने जल संसाधन विभाग व जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को मौके पर बुला कर सफेदे के ऊंचे पेड़ों की छंगाई करवाने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने कहाकि पेड़ों की ऊंचाई कम होती, तो बिजली की लाइनों को भारी नुकसान नहीं होता।
No comments