Breaking News

नौ जुलाई से होंगी महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

-स्नातक अंतिम वर्ष का टाइम टेबल जारी
 श्रीगंगानगर। लॉकडाउन के कारण रोकी गई महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब 9 जुलाई से हो सकेंगी। इसके लिए समयसारिणी जारी करने के साथ ही विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं करवाने की तैयारी के निर्देश दिए हैं।
चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप मोदी ने बताया कि अभी विश्वविद्यालय ने केवल स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा की समयसारिणी शुरू की है। यह परीक्षा नौ जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा प्रात: 8 बजे से 11 बजे व दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे की दो पारियों में ली जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 500 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था करनी होगी। परीक्षा कक्ष में क्षमता से आधे व 6 फिट की दूरी के साथ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। सभी परीक्षार्थियों व विक्षक को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। पहली पारी के बाद व दूसरी पारी से पहले परीक्षा कक्ष को सैनेटाइज करना होगा।

No comments