Breaking News

'मेरी पत्नी कोरोना पोजटिव आई है, मैं अस्पताल के बाहर खड़ा हूंÓ

सूचना मिलते ही दौड़ पड़ा प्रशासन
श्रीगंगानगर। दिल्ली से पत्नी का इलाज करवा कर गंगानगर लौट रहे एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के हालातों के बीच जागरूरक होने का परिचय दिया है। आज सुबह चार बजे इस व्यक्ति ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन करके जो सूचना दी, उसे हुबहू नीचे प्रकाशित किया जा रहा है। सांध्य बॉर्डर परिवार कोरोना को लेकर अपना कत्र्तव्य निभाने इस शख्य को सलाम करता है।
'मैं रमेश कुमार (नाम तब्दील) पुत्र रामजीलाल बोल रहा हूं, मैं 10 मई को अपनी पत्नी का इलाज करवाने के जिला कलेक्टर महोदय से अनुमति लेकर दिल्ली गया था। गाड़ी का नम्बर व चालक का नाम भी बताया। आज हम डबवाली संगरिया, सादुलशहर होते हुए श्रीगंगानगर आ रहे थे, तो रास्ते में उसे ई-मेल मिला कि उसकी पत्नी कोरोना पोजटिव आई है। सूचना दे रहा हूं। इस समय मैं राजकीय चिकित्सालय के बाहर खड़ा हूंÓ
इस मैसेज के बाद पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों के मोबाइल फोन घनघनाने लगे। जिला अस्पताल का स्टाफ सतर्क हो गया। महिला व उसके पति के घर के एरिया में प्रशासन अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों की टीम पहुंच गई।

No comments