Breaking News

एक दिन छोड़ कर खुल सकेंगे भोजनालय-रेस्टोरेंट व अन्य दुकानें

श्रीगंगानगर। मोडिफाइड लॉक डाउन में जन जीवन दुबारा से पटरी पर आने लगा है। राज्य सरकार ने आज से ग्रीन जोन में भोजनालय, रेस्टोरेंट व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खोलने की अनुमति जारी कर दी है। यह सभी प्रतिष्ठान भी एक दिन छोड़ कर बारी-बारी से खुल सकेंगे।
उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू ने बताया कि व्यापारिक संगठनों के साथ प्रशासन ने तय किया था एक दिन एक साइड की दुकानें-प्रतिष्ठान खुल सकेंगे। इस सुविधा में अब मिठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट-भोजनालय खुल सकते हैं, लेकिन दोनों ही प्रकार की दुकानों से केवल टेक अवे व होम डिलीवरी की छूट रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र में सभी ढ़ाबे, हार्डवेयर की दुकानें, निर्माण सामग्री की दुकानें, ए.सी कूलर, टीवी, इलेक्ट्रिोनिक्स की दुकानें, विद्युत संबंधी दुकानें, इलेक्ट्रोनिक रिपेयरिंग की दुकानें व वाहनों के शोरूम खुल सकेंगे। सभी दुकानदार पूर्व में जारी गाइडलाइन की पालना करेंगे और बारी-बारी से दुकानें खोलेंगे।


No comments