Breaking News

लिफ्ट मांगने वाले ने बैग से निकाले एक लाख रुपए

परिवादी ने करवाया चोरी का मुकदमा
श्रीगंगानगर। कभी-कभार जरूरतमंदों की मदद करने का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है, इसकी पुष्टि एक बार फिर हुई है। मोटरसाइकिल पर जैसलमेर से हनुमानगढ़ लौट रहे एक व्यक्ति से रास्ते में अज्ञात ने लिफ्ट मांगी। मदद करने की नीयत से चालक ने उसे बैठा लिया, लेकिन उसी अज्ञात व्यक्ति ने चालक के बैग से एक लाख रुपए की नकदी निकाल ली। घर जाने पर परिवादी को इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया।
राजियासर पुलिस के अनुसार राजेश निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका खेत जैसलमेर में है। लॉकडाउन के दौरान वह अपना खेत संभालने जैसलमेर गया था। 3 मई को वह वहां से वापस मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहा था। रास्ते में छतरगढ़- हनुमानगढ़ रोड पर 440 आरडी के पास पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी। राजेश ने मानवता के नाते उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। परिवादी ने अपने कंधे पर बैग टांग रखा था। पीछे बैठे व्यक्ति ने बैग की चैन खोलकर उसमें रखी 500-500 रुपएक की दो गड्डियां कुल एक लाख रुपए निकाल लिए।  रास्ते में अज्ञात व्यक्ति उतर गया। घर पहुंचने पर जब राजेश ने बैग संभाला तो उसे राशि नहीं मिली। इस पर उसने पूछताछ की। इससे मालूम हुआ कि लिफ्ट मांगने वाले व्यक्ति का नाम मोहनलाल पुत्र भानीराम निवासी नई मंडी घड़साना है। परिवादी ने पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर आरोपी खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।


No comments