Breaking News

मोटरसाइकिल की टक्कर से क्षेत्र जा रहे किसान की टांग टूटी, उपचाराधीन

श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से एक वृद्ध किसान घायल हो गया। उसकी टांग और पसलियां टूट गईं। साथी राहगीरों ने वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में घायल के पुत्र ने रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार चक 15ए निवासी लक्ष्मणराम नायक ने रिपोर्ट दी है। परिवादी के अनुसार उसका पिता किसनाराम नायक 16 मार्च को घर से खेत जाने के लिए निकला था। 5ए स्थित खेत से पहले पैदल चलते हुए किसनाराम को पीछे से आए मोटरसाइकिल के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसनाराम गंभीर घायल हो गया और उसका पैर तथा पसलियांं टूट गईं। साथ जा रहे राहगीरों नानक राम और अवतार सिंह ने उसे संभाला। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मोटरसाइकिल चालक खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


No comments