कृषक कल्याण फीस के विरोध में धानमण्डी रही बंद
- केवल गेहूं की हुई सरकारी खरीद
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के दो प्रतिशत की दर से कृषक कल्याण फीस लगाने के विरोध में गुरुवार को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर नई धानमण्डी बंद रही। इस कारण मण्डी में जिंसों की प्राइवेट खरीद का काम भी नहीं हुआ। केवल भारतीय खाद्य निगम के केन्द्रों पर गेहंू की सरकार खरीद ही जारी रही।
व्यापारियों ने कृषक कल्याण फीस का विरोध बुधवार को ही शुरू कर दिया था। इसके चलते कल से ही व्यापारी जिंसों की खरीद नहीं कर रहे हैं। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि संघ की कल फोन पर हुई आम सभा में सभी प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की ओर से कृषि जिंसों के क्रय-विक्रय पर दो प्रतिशत की दर से कृषक कल्याण फीस संधारित करने का विरोध किया था। इस नए शुल्क का किसानों को अधिक नुक्सान होगा। इस आम सभा में उनके सहित प्रदेश की सभी 247 मण्डियों के प्रतिनिधियों ने 10 मई तक मण्डियां बंद रखने का निर्णय लिया। इस निर्णय के तहत गुरुवार को हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले की मण्डियों में व्यापारियों ने अपना काम बंद रखा है। यदि 10 मई तक सरकार शुल्क वापस लेने का निर्णय नहीं लेगी तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मण्डी में व्यापारियों के जिंसों की खरीद नहीं करने की सूचनाएं कल से ही प्रसारित हो रहीं थी। ऐसे में आज जिंसों की आवक भी कम रही।
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के दो प्रतिशत की दर से कृषक कल्याण फीस लगाने के विरोध में गुरुवार को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर नई धानमण्डी बंद रही। इस कारण मण्डी में जिंसों की प्राइवेट खरीद का काम भी नहीं हुआ। केवल भारतीय खाद्य निगम के केन्द्रों पर गेहंू की सरकार खरीद ही जारी रही।
व्यापारियों ने कृषक कल्याण फीस का विरोध बुधवार को ही शुरू कर दिया था। इसके चलते कल से ही व्यापारी जिंसों की खरीद नहीं कर रहे हैं। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि संघ की कल फोन पर हुई आम सभा में सभी प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की ओर से कृषि जिंसों के क्रय-विक्रय पर दो प्रतिशत की दर से कृषक कल्याण फीस संधारित करने का विरोध किया था। इस नए शुल्क का किसानों को अधिक नुक्सान होगा। इस आम सभा में उनके सहित प्रदेश की सभी 247 मण्डियों के प्रतिनिधियों ने 10 मई तक मण्डियां बंद रखने का निर्णय लिया। इस निर्णय के तहत गुरुवार को हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले की मण्डियों में व्यापारियों ने अपना काम बंद रखा है। यदि 10 मई तक सरकार शुल्क वापस लेने का निर्णय नहीं लेगी तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मण्डी में व्यापारियों के जिंसों की खरीद नहीं करने की सूचनाएं कल से ही प्रसारित हो रहीं थी। ऐसे में आज जिंसों की आवक भी कम रही।
No comments