Breaking News

आठ महीने बाद करवाया घर में हुई चोरी का मुकदमा

सूरतगढ़। तहसील के राजियासर थाना क्षेत्र में एक महिला ने चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार उदयपुर गोदरान निवासी रमजाना ने रिपोर्ट दी है।
परिवादिया के अनुसार फकरु खान, कादर खान, मंजूरा बी और बशीरा खान आदि 23 अगस्त 2019 को उसके घर आए थे। आरोपियों ने घर से जाते समय उसके सोने के झुमके और 28,000 की नकदी चोरी कर ली। रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


No comments