दक्षिण व पश्चिम मुखी दुकानों पर दिखी अधिक रौनक
- अब जरूरी सामान के लिए ही बाजार आ रहे लोग
श्रीगंगानगर। ग्रीन जोन में मोडिफाइड लॉकडाउन 3.0 में ऑड-इवन फार्मूले के साथ खुल रहे बाजार में लगता है रौनक भी इसी फार्मूले पर चल रही है। गुरुवार को बाजार में उत्तरमुखी व पूर्व मुखी दुकानें खोली गई, लेकिन रौनक काफी कम रही। इसी व्यवस्था के तहत शुक्रवार को दक्षिण मुखी व पश्चिम मुखी दुकानें खुली तो बाजार में चहल पहल कुछ अधिक रही। इसमेंं भी इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर ज्यादा ग्राहक देखे गए। इसके अलावा दवा व राशन की दुकानों पर भी खरीददार दिखाई दिए। स्वामी दयानंद मार्ग, रविन्द्र पथ, ब्लॉक एरिया, सेतिया कॉलोनी, दुर्गा मन्दिर मार्केट, जवाहरनगर, पुरानी आबादी, सेन्ट्रल मार्केट, पदमपुर रोड, सुखाडिय़ा मार्ग आदि पर आज दक्षिण व पश्चिम मुखी दुकानें खोली गईं।
संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि दो दिन से बाजार में रौनक काफी कम है। कोई -कोई ग्राहक ही दिखाई देता है। अब केवल जरूरी सामान के लिए ही लोग बाजार आ रहे हैं। आधा बाजार खुलने व आधा बंद रहने के कारण ग्रामीण दुकानदार भी अब माल खरीदने कम आ रहे हैं। दोपहर बाद तो बाजार खाली हो जाता है।
गणेश टॉकीज रोड पर लगा रहा जाम
बाजार खोलने की नई व्यवस्था के साथ ही तह बाजार को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। ऐसे में गोल बाजार क्षेत्र के अम्बेडकर चौक से तह बाजार की और जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवजाही रोकी गई है। इस कारण अब गणेश टॉकिज रोड पर वाहनों की भीड़-भाड़ व जाम की स्थिति रहने लगी है। इस मार्ग से गांधी चौक की ओर आने जाने वाले वाहनों की अधिक आवाजाही रहती है।
श्रीगंगानगर। ग्रीन जोन में मोडिफाइड लॉकडाउन 3.0 में ऑड-इवन फार्मूले के साथ खुल रहे बाजार में लगता है रौनक भी इसी फार्मूले पर चल रही है। गुरुवार को बाजार में उत्तरमुखी व पूर्व मुखी दुकानें खोली गई, लेकिन रौनक काफी कम रही। इसी व्यवस्था के तहत शुक्रवार को दक्षिण मुखी व पश्चिम मुखी दुकानें खुली तो बाजार में चहल पहल कुछ अधिक रही। इसमेंं भी इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर ज्यादा ग्राहक देखे गए। इसके अलावा दवा व राशन की दुकानों पर भी खरीददार दिखाई दिए। स्वामी दयानंद मार्ग, रविन्द्र पथ, ब्लॉक एरिया, सेतिया कॉलोनी, दुर्गा मन्दिर मार्केट, जवाहरनगर, पुरानी आबादी, सेन्ट्रल मार्केट, पदमपुर रोड, सुखाडिय़ा मार्ग आदि पर आज दक्षिण व पश्चिम मुखी दुकानें खोली गईं।
संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि दो दिन से बाजार में रौनक काफी कम है। कोई -कोई ग्राहक ही दिखाई देता है। अब केवल जरूरी सामान के लिए ही लोग बाजार आ रहे हैं। आधा बाजार खुलने व आधा बंद रहने के कारण ग्रामीण दुकानदार भी अब माल खरीदने कम आ रहे हैं। दोपहर बाद तो बाजार खाली हो जाता है।
गणेश टॉकीज रोड पर लगा रहा जाम
बाजार खोलने की नई व्यवस्था के साथ ही तह बाजार को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। ऐसे में गोल बाजार क्षेत्र के अम्बेडकर चौक से तह बाजार की और जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवजाही रोकी गई है। इस कारण अब गणेश टॉकिज रोड पर वाहनों की भीड़-भाड़ व जाम की स्थिति रहने लगी है। इस मार्ग से गांधी चौक की ओर आने जाने वाले वाहनों की अधिक आवाजाही रहती है।
No comments