Breaking News

जमीन के विवाद में महिला की हत्या, पुत्र गंभीर घायल

एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव चक 22 एनडीआर में बीती रात जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। हमलावरों ने लाठियों से ताबड़तोड़ वार करके एक महिला की हत्या कर दी, जबकि उसके पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या करने व हत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार हमले में बुरी तरह से घायल 52 वर्षीय रोशनी देवी पत्नी हेतराम जाट की मौत हो गई। उसका पुत्र संदीप जाट घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में भर्ती संदीप जाट के पर्चा बयान पर उसके परिवार के ही जगदीश पुत्र सोहनलाल जाट सहित करीब 15-16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आज दोपहर को रोशनी देवी के शव का पोस्टमार्टम करवायेगी।


No comments