निजी चिकित्सालय मरीजों का इलाज करें, रेफर नहीं: कलेक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिए है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज करें, न की सरकारी अस्पतालों में रेफर करें। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ निजी चिकित्सालयों द्वारा उनके अस्पताल में उपचार हेतु आने वाले मरीजों के उपचार से इंकार कर उन्हें सरकारी अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है। ऐसा न करें और मरीजों का इलाज करें। निजी अस्पताल अपनी ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रखें। आदेश की पालना नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
No comments