Breaking News

निजी वाहन के साथ दूसरे राज्य में 897 लोग फंसे

- घर वापिसी के लिए ऑनलाइन किया आवेदन
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन मेें दूसरे राज्य में जिले के 897 लोग निजी वाहनों के साथ फंसे हुए हैं। इन लोगों ने घर वापिसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। जिला प्रशासन इन लोगों को ऑनलाइन ही स्वीकृति जारी करके घर वापिसी की राह आसान करने का प्रयास कर रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेेेट सतर्कता अरविन्द जाखड़ ने बताया कि निजी काम से या रोजगार के सिलसिले में जिले के जो लोग अपने वापिस सहित दूसरे राज्यों में गये थे। उन्हें वापिस लाने का प्रयास चल रहा है। इन लोगों को जिला प्रशासन ऑनलाइन ही आने की अनुमति जारी करेगा। ऐसे लोगों का बस थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता है।
श्री जाखड़ ने बताया कि करीब 3500 लोग ऐसे हैं, जिनके पास निजी वाहन नहीं है। यह सभी लोग भी श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं। इनके लिए भी सरकार ट्रेनों या बसों का इंतजाम करने का प्रयास कर रही है। इन लोगों ने भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसकी सूचना जिला प्रशासन के पास पहुंची है।


No comments