Breaking News

कोरोना क्वारेटाइन प्रबंधन समिति की बैठक

- बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी करने पर दिया जोर
श्रीगंगानगर। पंचायत समिति कार्यालय में आज सुबह उपखण्ड स्तरीय क्वारेटाइन प्रबंधन समिति की बैठक में बाहर से आये लोगों पर बेहद निगरानी रखने पर जोर दिया गया। क्वारेटाइन के बावजूद घर से निकलने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।
एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नू की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में सीओ सिटी इस्माइल खां, विधायक बीडीओ, तहसीलदार संजय अग्रवाल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप में सचिव ने भाग लिया। बैठक के दौरान समिति ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गाइडलाइन की सख्ती पालना करवाने के बारे में चर्चा की। बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेटाइन किया जाये। बाहर से आये लोगों की पहचान करके होम क्वारेटाइन करने का निर्णय लिया। उल्लघंन करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।


No comments