Breaking News

सोमवार से शुरू होगी फेस शील्ड खरीद घोटाले की जांच

- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों में दर्ज हुआ परिवाद
श्रीगंगानगर। प्रशासन की गठित कमेटी की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वॉरियर्स के बचाव के लिए खरीदी गई फेस शील्ड घोटाले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सोमवार से शुरू करेगा। इस प्रकरण को लेकर परिवाद दर्ज हुआ है। मामले की जांच ब्यूरो के एडीशनल एसपी राजेन्द्र ढिडारियां को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से कोरोना काल के दौरान खरीद किए गए सामान का रिकॉर्ड हासिल कर जांच शुरू करेंगे।
इस मामले को लेकर सांध्य बॉर्डर टाइम्स के 15 मई के अंक में खुलासा किया गया था। प्रकरण के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद की। इस खरीद के दौरान फेस शील्ड बाजार दर से ढाई गुणा अधिक दर पर खरीद कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया। यह खरीद जिला कलेक्टर की गठित कमेटी की निगरानी में करने का खुलासा एसबीटी में होने पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रमजानअली चोपदार ने केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायतें कर रखी हैं।  इस प्रकरण में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकारी पूर्व में ही राजस्थान सरकार के अधिकारियों को जांच के लिए कह चुके हैं।

No comments