Breaking News

सीएम वीसी व कोरोना को लेकर दिए निर्देश

- जिला कलेक्टर ने ली एसडीएम की वीसी
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद एम नकाते ने आज जिले भर के उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने एसडीएम से कोरोना संक्रमण को लेकर किए गये इंतजामों के बारे में दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने वीसी के दौरान बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेटाइन करने व क्वारेटाइन सेंटर में व्यापक बंदोबस्त पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को बताया कि कल शनिवार को मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस लेेंगे, इसके लिए व्यापक सूचनाएं एकत्रित कर ली जायें। वीसी में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, एडीएम प्रशासन डा. गुंजन सोनी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।


No comments