फिर लगने लगे फल सब्जी के स्थाई अड्डे
श्रीगंगानगर। ग्रीन जोन में छूट का कुछ जगह नाजायज फायदा भी उठाया जा रहा है। इस कारण चौक चौराहों पर फिर से फल सब्जी विक्रेताओं के स्थाई अड्डे लगने लगे हैं।
पिछले कुछ दिन से शिव चौक, दुर्गा मन्दिर क्षेत्र, गांधी नगर के बाहर, वैलकम विहार के बाहर, गुप्ता बाल भारती से विनोबा बस्ती की ओर जाने वाली रोड, सेतिया कॉलोनी मेन रोड, बसंती चौक, पदमपुर रोड पर बस स्टैण्ड के बाहर, आदर्श नगर पार्क, विनोबा बस्ती पार्क व नेहरू पार्क के पास सुबह से शाम तक एक साथ कई फल -सब्जी की रेहडिय़ां व दुकानें लगने लगी हैं। इन पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही।
पिछले कुछ दिन से शिव चौक, दुर्गा मन्दिर क्षेत्र, गांधी नगर के बाहर, वैलकम विहार के बाहर, गुप्ता बाल भारती से विनोबा बस्ती की ओर जाने वाली रोड, सेतिया कॉलोनी मेन रोड, बसंती चौक, पदमपुर रोड पर बस स्टैण्ड के बाहर, आदर्श नगर पार्क, विनोबा बस्ती पार्क व नेहरू पार्क के पास सुबह से शाम तक एक साथ कई फल -सब्जी की रेहडिय़ां व दुकानें लगने लगी हैं। इन पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही।
No comments