Breaking News

कहासुनी के बाद आरोपियों ने मारपीट की, मंगलसूत्र छीना

-घटना के पौने दो महीने बाद करवाया मुकदमा
श्रीगंगानगर। सदर थाना क्षेत्र में महिलाओं में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद विवाद के चलते आरोपी महिलाओं ने दूसरी महिला से मारपीट की। आरोप है कि मारपीट करने वाले महिलाएं पीडि़ता के गले से मंगलसूत्र छीन कर ले गईं।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकेश पत्नी नवीन शर्मा निवासी 2एमएल नाथांवाली ने रिपोर्ट दी है। परिवादिया ने बताया कि 24 मार्च को वह गली में झाड़ू निकाल रही थी। उसी समय आरोपी महिला कमला, सुमन और पूनम तीनों निवासी नाथांवाली के साथ उसकी बोलचाल हो गई। कहासुनी के बाद आरोपियों ने मारपीट की और उसके गले में पहना मंगलसूत्र छीन कर ले गईं। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने घटना के तकरीबन पौने दो महीने बाद परिवाद दिया है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


No comments