Breaking News

38 लोग आज अपने वतन नेपाल के लिए रवाना होंगे

जिला प्रशासन ने करवाई सभी की स्क्रीनिंग
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन में जिले भर में फंसे 38 नेपाल के लोगों की आज वतन वापिसी होगी। जिला प्रशासन की ओर से सभी कामगारों को बस के जरिए भेजा जा रहा है। आज दोपहर तक इनकी रवानगी हो पायेगी।
जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू ने बताया कि 38 लोगों को उनके स्वयं के खर्चे पर नेपाल भेजा जा रहा है। परिवहन कार्यालय में सभी एकत्रित किया गया है। यहां सभी की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। जिला प्रशासन ने बस का इंतजाम किया है। बस का खर्चे सभी कामगार देंगे। रिआयती दरों पर बस का प्रबंध हुआ है। सभी को भोजन के पैकेट भी दिए गये हैं। नेपाल के अधिकारियों को इन व्यक्तियों को रवाना करने की सूचना भेज दी गई है।
गौरतलब है कि गत दिवस नेपाल निवासी सभी लोगों ने जिला प्रशासन से मुलाकात करके आग्रह किया था कि उन्हें नेपाल भेजने की व्यवस्था की जाये। बस का खर्च वह वहन कर लेंगे।


No comments