Breaking News

'होटल प्रवासÓ को लेकर स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ हुआ आमने-सामने

श्रीगंगानगर। एक ओर जहां प्रशासन हरसंभव प्रयास कर कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर 'होटल प्रवासÓ को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आमने-सामने हो गए हैं। बुधवार को दूसरे दिन भी महकमे में खेंचतान चलती रही।
जिला प्रशासन के आदेश पर ही आइसोलेशन में ड्यूटी देने वाले चिकित्साकर्मियों के ठहरने की व्यवस्था सूरतगढ़ रोड स्थित होटलों में की गई थी। इनमें से एक होटल मेें इन दिनों विभाग के जयपुर से आए अधिकारी भी ठहर रहे हैं। यहां ठहरने वाले इसी अधिकारी ने स्थानीय अधिकारी के जरिए चिकित्साकर्मियों को यहां से चले जाने के लिए कहलवा दिया।
बाद में चिकित्साकर्मियों से होते हुए ये मामला पीएमओ तक भी पहुंचा। इस पर पीएमओ ने डीसी और नर्सिंग अधीक्षक से होटल में ठहरने वाले चिकित्साकर्मियों की सूचना मांगी। इस मामले में जहां अधिकारी चिकित्साकर्मियों को प्रवास को अनाधिकृत बता रहे हैं, वहीं चिकित्साकर्मियों का कहना है कि बाहर से आने वाले अधिकारी हमेशा सर्किट हाऊस में ठहरते हैं, होटल में नहीं। प्रयास करने के बावजूद इस बारे में पीएमओ से सम्पर्क नहीं हो पाया।


No comments