लॉक डाउन में पहली बार पुलिस ने देसी के साथ पकड़ी विदेशी शराब
-नोहर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हनुमानगढ़। जिला पुलिस की ओर से अब तक लॉक डाउन में देसी और अंग्रेजी शराब ही जब्त की है। पहली बार नोहर पुलिस ने विदेशी शराब पकड़ते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस थाना अधिकारी सतवीर मीणा ने बताया कि डूंगरसिंहपुरा निवासी दलवीर पुत्र अमीलाल जाट सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध शराब का बेचान कर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों शराब वहीं फेंककर भाग गए। मौके से शराब की 8 बोतलें, रोमन वोदका के 20 पव्वे और इम्पीरियल ब्लू के 30 पव्वे बरामद किए। विदेशी शराब को जब्त कर आरोपियोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हनुमानगढ़। जिला पुलिस की ओर से अब तक लॉक डाउन में देसी और अंग्रेजी शराब ही जब्त की है। पहली बार नोहर पुलिस ने विदेशी शराब पकड़ते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस थाना अधिकारी सतवीर मीणा ने बताया कि डूंगरसिंहपुरा निवासी दलवीर पुत्र अमीलाल जाट सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध शराब का बेचान कर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों शराब वहीं फेंककर भाग गए। मौके से शराब की 8 बोतलें, रोमन वोदका के 20 पव्वे और इम्पीरियल ब्लू के 30 पव्वे बरामद किए। विदेशी शराब को जब्त कर आरोपियोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
No comments