Breaking News

अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट में लाइन लगी

श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन के दौरान आने-जाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेने वालों की आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के आगे लाइन लग गई। उचित दूरी पर आवेदनकर्ता अपनी बार का इंतजार कर रहे थे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लोग अपने परिवार के लोगों को दूसरे शहर, राज्यों से लाने के लिए आने-जाने की अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने सख्ती करते हुए वाजिब कारणों पर ही एक तरफ की अनुमति प्रदान कर रहे हैं, इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में अनुमति के आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं।
खाद्य पदार्थो के वाहनों को भी पुलिस की चैक पोस्टों पर बार-बार रोकने पर अनुमति लेने वालों की भीड़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर नजर आई। उपखण्ड अधिकारी ने ऐसे लोगों को बताया कि खाद्य पदार्थ लेकर जाने वाले वाहनों को अनुमति की जरूरत नहीं है।



No comments