Breaking News

शिक्षण संस्थाओं व निजी अस्पतालों का अधिग्रहण

- आपदा प्रबंधन के तहत जिला कलेक्टर ने उठाये कदम
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय की चार शिक्षण संस्थाओं व छ: निजी अस्पतालों का संसाधन सहित अधिगृहण कर लिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने अधिग्रहण के आदेश जारी किए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डा. गुंजन सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के तहत एसडी बिहाणी कॉलेज एवं विद्यालय सुखाडिय़ा सर्किल, टाइनी टोट्स स्कूल सूरतगढ़ रोड़, आदर्श विद्या मंदिर 12 विनोबा बस्ती, एसएन कॉलेज ऑफ नर्सिंग स्कूल सूरतगढ़ रोड़ का अधिग्रहण कर लिया गया है।
इसके साथ ही मेदांता एससएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाईपास, मय्यर हॉस्पिटल चौधरी बल्लूराम गोदारा कॉलेज के निकट, श्री ओम सांई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल सेक्टर 17, मैक्स केयर हॉस्पीटल शंकर कॉलोनी, बंसल हॉस्पिटल शिव चौक व पेड़ीवाल नर्सिंग होम सुखाडिया नगर का अधिग्रहण किया गया है। इन संस्थानों को तमाम संसाधनों सहित अधिग्रहण किया है। विषम परिस्थितियों में लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलेक्टर ने यह कदम उठाया है। आदेशों की पालना नहीं करने व अवरोध उत्पन्न करने की दशा में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 57 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

No comments