Breaking News

जिले में व्यवस्था को जांचने की जिम्मेदारी आधा दर्जन आरएएस अधिकारियों को सौंपी

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव प्रसाद एम नकाते ने एक आदेश जारी करके लॉक डाउन के दौरान उपखण्ड अधिकारियों एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के लिए आधा दर्जन आरएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
आदेश के तहत जिला परिषद सीईओ महावीर सिंह को रायसिंहनगर, राजस्व अपील अधिकारी करतार सिंह पूनियां को श्रीकरणपुर, सादुलशहर, एडीएम सिटी अरविन्द जाखड़ को अनूपगढ़ व सूरतगढ़, सूरतगढ़ एडीएम अशोक मीणा को सूरतगढ़ व घड़साना, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां को पदमपुर व नगर विकास न्यास सचिव डा. हरीतिमा को श्रीगंगानगर उपखण्ड क्षेत्र में नियुक्त किया गया है। अधिकारियों को सप्ताह में दो बार अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाओं की जांच करनी होगी। प्रशिक्षु आईएएस मोहम्मद जुनैद को नवाचार, अनुकरणनीय पहलुओं का अध्ययन करते हुए अन्य उपखण्डों में लागू करवाने के लिए निर्देशित किया है।


No comments