Breaking News

ऑनलाइन पास के करीब तीन हजार आवेदन खारिज

-दूसरे जिले व राज्य में आने-जाने के लिए लोगों ने किया था आवेदन
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है। लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों व जिलों में आने-जाने के लिए जिला प्रशासन के पास ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करने के लिए आये करीब तीन हजार आवेदन को खारिज कर दिया गया है। ऐसे लोगों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि गंभीर रोगियों व विशेष कारण होने पर जिला प्रशासन ने कुछ अनुमति जारी भी की हैं।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के आगे बढऩे के बाद लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को दूसरे राज्यों व जिलों से लाने के लिए आरएसएमपी मोबाइल एप्प अनुमति के लिए  बड़ी संख्या में आवेदन किए थे। इन आवेदनों में ठोस कारण नहीं होने पर अधिकांश आवेदनों को जिला प्रशासन खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि ऑनलाइन पास जारी नहीं होने पर अनेक लोग ऑफलाइन अनुमति प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन लोगों को कलेक्ट्रेट में घुसने नहीं दिया। जिला कलेक्टर ने गत दिवस आम लोगों के कलेक्ट्रेट में आने पर रोक लगा दी थी।


No comments