Breaking News

मोडिफाइड लॉकडाउन में समझाइश के बाद सख्त हुई पुलिस

-नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान किए
श्रीगंगानगर। मोडिफाइड लॉकडाउन में समझाइश के बाद जिला पुलिस सख्त हो गई है। यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस ऐसे वाहन चालकों के चालान कर रही है।
 मोडिफाइड लॉकडाउन के पहले दिन जिला मुख्यालय पर काफी भीड़ रही। इसे देखते हुए पहले दिन तो लोगों से समझाइश की गई। मोटरसाइकिलों सहित अन्य दोपहिया वाहनों पर एक से अधिक बैठने वालों से पुलिस ने समझाइश की। परन्तु पुलिस की इस समझाइश का असर नहीं हुआ। इस पर मंगलवार को पुलिस ने सख्ती करते हुए यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके तहत पुलिस ऐसे वाहन चालकों के चालान कर रही है। इसके साथ ही नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों के हाथ सेनिटाइज करते हुए उनसे लॉकडाउन की पालना करने की अपील की जा रही है।



No comments