प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे हैं तम्बाकू उत्पाद
- दुगुने रेट पर बेच रहे हैं दुकानदार
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के दौरान तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बावजूद दुकानदार तम्बाकू उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। तहबाजारी में स्थित थोक विके्रता छोटे दुकानदारों को दुगुने दामों पर माल बेच रहे हैं। सिगरेट, बीड़ी बंडल, अनेक प्रकार के जर्दा, खैनी के निर्धारित दाम से अधिक दाम लेकर थोक विके्रता इन उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।
परचून के दुकानदार चोरी छिपे अपने गोदामों से तम्बाकू उत्पादों को लेकर पुलिस की जगह-जगह लगी नाकाबंदी के दौरान गुजर रहे हैं।
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के दौरान तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बावजूद दुकानदार तम्बाकू उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। तहबाजारी में स्थित थोक विके्रता छोटे दुकानदारों को दुगुने दामों पर माल बेच रहे हैं। सिगरेट, बीड़ी बंडल, अनेक प्रकार के जर्दा, खैनी के निर्धारित दाम से अधिक दाम लेकर थोक विके्रता इन उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।
परचून के दुकानदार चोरी छिपे अपने गोदामों से तम्बाकू उत्पादों को लेकर पुलिस की जगह-जगह लगी नाकाबंदी के दौरान गुजर रहे हैं।
No comments