जिला अस्पताल में अनुपस्थित संविदा कर्मचारियों को नोटिस
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे संकट के दौरान जहां सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग सेवा भाव से आगे आकर इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। जिला चिकित्सालय के कुछ संविदा कर्मचारी इस महत्वपूर्ण समय में भी अनुपस्थित चल रहे हैं। अब इन अनुपस्थित संविदा कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि नर्स मनप्रीत कौर संविदा कर्मी (एनएचएम), चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकुमार संविदा कर्मी (आरएमआरएस)व कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा (प्लेसमेंट एजेंसी) कई दिनों से स्वेच्छा से अनुपस्थित चल रहे हैं। कोरोना वायरस के मद्देनजर इन सभी को तुरन्त ड्यूटी पर उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस को गंभीरता से नहीं लेने पर इन तीनों की संविदा सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि नर्स मनप्रीत कौर संविदा कर्मी (एनएचएम), चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकुमार संविदा कर्मी (आरएमआरएस)व कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा (प्लेसमेंट एजेंसी) कई दिनों से स्वेच्छा से अनुपस्थित चल रहे हैं। कोरोना वायरस के मद्देनजर इन सभी को तुरन्त ड्यूटी पर उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस को गंभीरता से नहीं लेने पर इन तीनों की संविदा सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
No comments