Breaking News

सरकार ने 24 जरूरी दवाओं के निर्यात पर लगी रोक हटाई

- पैरासिटामॉल पर रहेगा बैन
नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के तमाम देश इस वक्त कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इस वायरस का अभी तक कोई पक्का इलाज या वैक्सीन नहीं मिल पाया है, लेकिन मलेरिया और बुखार की कुछ दवाएं कोरोना वायरस संक्रमित के इलाज में कुछ हद तक कारगर साबित हो रही हैं। लिहाजा इन दवाओं की मांग बढ़ गई है। इस बीच खबर है कि भारत सरकार ने सोमवार को विटामिन बी1 और बी12 समेत 24 दवाओं पर निर्यात प्रतिबंधों में ढील दे दी है। यानी अब इन दवाओं का निर्यात हो सकेगा। हालांकि, पैरासिटामॉल और इससे बनी अन्य दवाइयों पर निर्यात प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेंगे।

No comments