Breaking News

डीपुओं पर नि:शुल्क गेहूं व दाल का वितरण कल

श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के दौरान मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री योजना के तहत उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों पर दस किलो गेहूं व एक किलो दाल का वितरण एक मई से शुरू होगा। इसके लिए रसद विभाग उचित मूल्य के दुकानदारों को खाद्यान्न का उठाव करवा रहा है।
जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि पीएम व सीएम योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल उपभोक्ताओं को दस किलो गेहूं व एक किलो दाल का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड लेकर उचित मूल्य की दुकान पर जाना होगा। दुकानदारों को गेहूं व दाल का उठाव करवाया जा रहा है।


No comments