Breaking News

अब तक दूसरे राज्यों में फंसे 2558 लोग आना चाहते हैं गंगानगर में

- ऑनलाइन करवाया रजिस्ट्रेशन
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन में फंसे राजस्थानियों को प्रदेश में लाने के लिस राज्य सरकार स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। दूसरे राज्यों में 2558 लोगों ने श्रीगंगानगर आने के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन करवाया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन)डा. गुंजन सोनी ने बताया कि लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो रहा है। इन्हें लाने के लिए सरकार स्तर पर निर्णय होगा। रजिस्ट्रेशन के अनुसार 2558 लोग श्रीगंगानगर आना चाहते हैं। इनमें मजदूर, छात्र, महिलाएं व पुरूष शामिल हैं। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए इन लोगों को श्रीगंगानगर में प्रवेश दिया जायेगा।


No comments