Breaking News

गंगानगर की नहर में मिला फाजिल्का के युवक का शव

श्रीगंगानगर। फाजिल्का (पंजाब) के एक युवक का शव गंगानगर की नहर में मिला है। इस मामले में मृतक के भाई ने गंगानगर की सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है। परिवादी मंगतराम पुत्र पूर्णचंद धानक निवासी फाजिल्का ने बताया कि उसका भाई सूरज (22) 16 अप्रैल को घर से काम पर जाने का कहकर निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने उसका शव मिलने की सूचना दी तो वह गंगानगर पहुंचा। शव की शिनाख्त सूरज केे रूप मेें हुई है। पुलिस ने बताया कि शव बारहमासी नहर में नाथांवाली पुल पर देखा गया। वह पीछे से बहकर आया। मंगत की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।


No comments