Breaking News

मोडिफाइड लॉकडाउन में पुलिस बरती रही है अधिक सतर्कता

श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के दूसरे चरण में जिला पुलिस की ओर से अधिक सतर्कता बरती जा रही है। जिले में प्रवेश के सभी नाकों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। बिना जांच और अनुमति के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को जिला मुख्यालय पर बाहर आने वालेे लोगों से पुलिसकर्मियों ने मोडिफाइड लॉकडाउन की पालना के लिए समझाइश की। पुलिस लोगों को बिना काम घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद भी कर रही है। सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि लॉक डाऊन की प्रभावी पालना के लिए जिला पुलिस सख्ती के साथ-साथ समझाइश भी कर रही है। आज सुबह पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर घरों में रहने के लिए समझाइश की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और गंभीरतापूर्वक ड्यूटी दे रही है।


No comments