लॉक डाउन में कंट्रोल रूम कर्मचारी पर ईंटों से किया हमला
-राजकार्य में बाधा पहुंचाने और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन की पालना के लिए बनाए कंट्रोल रूम के कर्मचारी से मारपीट का प्रयास किया गया। आरोपी ने कर्मचारी पर ईंटों से हमला करते हुए रास्ता रोक धमकाया भी। इस मामले में लालगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिए परिवाद में दलियांवाली निवासी बलविन्द्र सिंह पुत्र हरबंश सिंह ने बताया कि वह बुधरवाली में ग्राम रोजगार सहायक है। लॉक डाउन में उसकी ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगी है। गांव का मलकीत पुत्र नायब सिंह जटसिख उसे तंग-परेशान करता है। 5 अप्रेल की रात को मलकीत ने रास्ता रोककर उसे धमकाया। बाद में जब वह कंटोल रूम में बैठा तो उस पर ईंटें फेंक कर मारीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुुरु की है।
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन की पालना के लिए बनाए कंट्रोल रूम के कर्मचारी से मारपीट का प्रयास किया गया। आरोपी ने कर्मचारी पर ईंटों से हमला करते हुए रास्ता रोक धमकाया भी। इस मामले में लालगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिए परिवाद में दलियांवाली निवासी बलविन्द्र सिंह पुत्र हरबंश सिंह ने बताया कि वह बुधरवाली में ग्राम रोजगार सहायक है। लॉक डाउन में उसकी ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगी है। गांव का मलकीत पुत्र नायब सिंह जटसिख उसे तंग-परेशान करता है। 5 अप्रेल की रात को मलकीत ने रास्ता रोककर उसे धमकाया। बाद में जब वह कंटोल रूम में बैठा तो उस पर ईंटें फेंक कर मारीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुुरु की है।
No comments