Breaking News

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का गेहूं लॉक डाउन के बाद मिलेगा

- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जारी किए आदेश
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन जैसी स्थिति में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाला गेहूं अब लॉक डाउन के बाद 15 अपे्रल से मिलने लगेगा। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त एवं उप शासन सचिव महेन्द्र सिंह राठौड़ ने जिला रसद अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
आदेश के तहत प्रधानामंत्री योजना के तहत उपभोक्ताओं को प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो गेहूं उचित मूल्य की दुकानों पर अपे्रल में अतिरिक्त रूप से मिलेगा। इसका वितरण अब 15 अपे्रल से किया जायेगा। उपभोक्ताओं को लॉक डाउन के दौरान कामकाज बंद होने पर दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री ने अतिरिक्त गेहूं आवंटित किया है।

No comments