Breaking News

हथकढ़ शराब के ठिकानों पर आबकारी का छापा

श्रीगंगानगर। लॉक डाउन में शराब ठेके बंद होने पर हथकढ़ शराब तस्करों की मौज लग गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हथकढ़ शराब निकाली जा रही है। ऐसी सूचनाओं के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने आज गांव 500 एलएनपी व खाट लबाना में दबिश देकर भारी मात्रा में हथकढ़ शराब बरामद की और 40 हजार लीटर लाहन नष्ट कर दिया।
आबकारी निरीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां के निर्देश पर उन्होंने प्रहराधिकारी सूरतगढ़ दरिया सिंह, प्रहराधिकारी श्रीकरणपुर जगदीश प्रसाद, ईपीएफ टीम श्रीगंगानगर, करणपुर व रायसिंहनगर के साथ खाटलबाना व 500 एलएनपी में अनेक स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान सरकारी जमीन पर नहर किनारे जमीन में दबा करीब 40 हजार लीटर लाहन नष्ट किया। छापेमारी के दौरान गांव खाटलबाना में सुरेश कुमार पुत्र गडूराम के घर से 80 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। आरोपी सुरेश कुमार मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।


No comments