Breaking News

कोरोना संक्रमण को लेकर गांव में नाकेबंदी पर जा रहे युवक से मारपीट

घायल अस्पताल में भर्ती
हनुमानगढ़। पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरा में कोरोना संक्रमण को लेकर युवाओं पर लगाये गये नाके पर ड्यूटी देने जा रहे युवक के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार छोटूराम पुत्र रामनारायण निवासी पे्रमपुरा ने रिपोर्ट दी कि वह सोमवार को रात आठ बजे गांव में नाके पर जा रहा था। रास्ते में बृजलाल पुत्र हुक्माराम, बृजलाल की पत्नी, उसका पुत्र मुकेश, हंसराज मेघवाल के लड़के ने उसका मोटरसाइकिल रोक लिया और कुल्हाड़ी, डण्डे व हॉकी से हमला कर दिया। शोर शराबा सुन कर सतनाम सिंह ने उसे बचाया। इस दौरान हमलावर मौके से भाग गये। उसके भाई दिनेश व विक्रम ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। चार दिन पहले मुकेश उसके घर के पास शराब पी रहा था। उसने रोका, तो  मुकेश ने रंजिश रखते हुए उस पर हमला कर दिया।


No comments