Breaking News

जागरुकता के लिए नगर पालिका बजवा रही है ढोल

रायसिंहनगर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए नगरपालिका द्वारा नवाचार के तहत ढोल बजवाकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है। क्षेत्र की गलियों-मोहल्लों में पालिका कर्मचारी लोगों को सोशल डिस्टेंसिग के प्रति जागरुक कर रहे हैं।
पालिका के अधिशाषी अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में कर्मचारियों को भेज रहे हैं। इन कर्मचारियों द्वारा ढोल सहित अन्य माध्यमों से आमजन को सोशल डिस्टेंसिग के प्रति जागरुक किया रहा है। इसके साथ ही बाहर से किसी के आने की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने का भी आह्वान किया जा रहा है। सफाई निरीक्षक नरेश लोट ने बताया कि पालिका क्षेत्र में ढोल और अनाउसमेंट के जरिए साफ-सफाई रखने तथा घरों में रहने के लिए समझाइश भी की जा रही है।

No comments