Breaking News

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को घर लाने का प्रयास करेंगे मुख्यमंत्री

श्रीगंगानगर। लॉक डाउन में दूसरे राज्यों फंसे प्रवासी राजस्थानियों को घर लाने के लिए मुख्यमंत्री खुद प्रयास कर रहे हैं। इस बारे में वह प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 27 अप्रेल को देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंस करेंगे। वीसी में वह प्रधानमंत्री से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी राजस्थानी कामगारों, श्रमिकों, छोटे दुकानदारों को घर लाने की छूट देने की पुरजोर मांग करेंगे।

No comments