Breaking News

सूरतगढ़ में भी समुदाय विशेष के आठ जनों को किया क्वारेन्टाइन

-निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना और दिल्ली कनेक्शन के चलते सूरतगढ़ शहर पुलिस ने समुदाय विशेष के आठ जनों को क्वारेन्टाइन किया है। इन सभी की निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।
सूरतगढ़ शहर थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि वायरस के दिल्ली कनेक्शन के चलते समुदाय विशेष के आठ जनों को क्वारेन्टाइन किया गया है। चार दिन पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी जांच की गई। सैम्पल भी लिए गए। इन लोगों को निरंकारी भवन में रखा गया है। बाहर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की प्रभावी पालना के लिए शहर पुलिस मुस्तैद है। शहर में प्रवेश करने के सभी रास्तों राजियासर, बिरधवाल, अरजनसर, रंगमहल, माणकसर चौराहा, बड़ोपल पर नाके लगाए हैं। दिन-रात इन पर पुलिसकर्मी नियुक्त हैं। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। लॉक डाउन की पालना नहीं करने और बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कई वाहनों को सीज करते हुए उनके चालकों के चालान किए गए हैं।

No comments