Breaking News

विद्युत बिल तो समय पर ही आएगा

- अब जमा करवाना है या बाद में यह उपभोक्ता की मर्जी
श्रीगंगानगर। लॉक डाउन के चलते राज्य सरकार ने आम उपभोक्ताओं के विद्युत बिल आगामी दो माह तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले के एक दिन बाद ही उपभोक्ताओं को अप्रेल माह के बिल जारी होने की सूचना भी विद्युत निगम ने दे दी है। इस बारे में पूछे जाने पर जोधपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता शहर वीआई परिहार ने बताया कि विद्युत बिल निर्धारित सिस्टम के अनुसार ही जारी होते हैं। यह बिल अभी जमा करवाना है या बाद में यह उपभोक्ताओं की मर्जी पर निर्भर करता है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने जो दो माह तक बिल नहीं भरने की छूट दी है, वह उन लोगों के लिए है जो लॉक डाउन के कारण बिल भरने की स्थिति में नहीं हैं या भरना नहीं चाहते। ऐसे उपभोक्ताओं को देरी से बिल भरने पर लगने वाली पैनेल्टी व सरचार्ज से छूट रहेगी। लेकिन जो उपभोक्ता अब जारी हो रहे बिल निर्धारित तिथि तक जमा करवाएंगे उन्हें निगम की ओर से 5 प्रतिशत की छूट अलग से दी जा रही है।

No comments