Breaking News

अनुमति किसी और की, ढोया जा रहा था दूसरे मजदूरों को

- दोनों पिकअप जीपें सीज
श्रीगंगानगर। गेहूं बीज की छंटाई के लिए जिला प्रशासन ने जिन मजदूरों को लाने-ले जाने की अनुमति जारी की, उनकी आड़ में अन्य मजदूरों को पिकअप गाडिय़ों में ढोया जा रहा था। पुलिस की नाकाबंदी में यह मामला पकड़ में आया। पुलिस ने दोनों जीपों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।
शिव चौक पर नाकाबंदी में तैनात हवलदार कमल कुमार मीणा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान वाहनों की चैकिंग के दौरान नाके पर पिकअप जीप नम्बर आरजे 13 जीए-1372 व आरजे 13 जीए-0559 को रोक कर जांच की। दोनों गाडिय़ों को उप निदेशक कृषि ने वाहनों को मजदूरों के नाम सहित लाने ले जाने की अनुमति दी हुई थी, लेकिन जिन मजदूरों के नाम अनुमति पत्र में थे, वह मजदूर गाडिय़ों में नहीं थे। दोनों गाडिय़ों में मजदूरों को श्रीराम सीड्स में गेहूं बीज की छंटाई के लिए लाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि दोनों गाडिय़ों के चालकों के पास कोई कागजात नहीं थे। ऐसे में वाहनों को सीज कर दिया गया। इस संबंध में अनुमति जारी करने वाले कृषि अधिकारी जीआर मटोरिया से बातचीत की। उन्होंने कहाकि अनुमति के अलावा मजदूरों को लेकर जाने की जिम्मेदारी चालकों की है।

No comments