Breaking News

उचित मूल्य की दुकानों पर अब प्रति कार्ड एक किलो दाल भी मिलेगी

- श्रीगंगानगर के व्यापारी को मिला पांच जिलों का टेण्डर
श्रीगंगानगर  (एसबीटी)। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को अपे्रल माह में प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गेहूं का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही अब प्रतिकार्ड एक किलो दाल भी उपभोक्ताओं को दी जायेगी। इसके लिए राज्य सरकार स्तर पर निर्णय हुआ है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के एक व्यापारी को पांच जिलों में उचित मूल्य की दुकानों को दाल उपलब्ध करवाने का टेण्डर मिला है। इसमें श्रीगंगानगर जिला भी शामिल है। प्रवर्तन अधिकारी सुरेश आसेरी ने बताया कि नि:शुल्क वितरण के लिए अभी विभाग की ओर से विस्तृत सूचना नहीं आई है। रसद विभाग ठेकेदार से दाल प्राप्त करके उचित मूल्य की दुकानदारों तक पहुंचायेगा।

No comments