बिजली की टूटी तार जोड़ते समय चिंगारी निकलने से लगी आग
-खेत में खड़ी गेहूं जली, मजदूर से की मारपीट
हनुमानगढ़। जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में बिजली की टूटी तार जोड़ते समय चिंगारी निकलने से आग लग गई। आग से खेत में गेहूं की फसल जल गई। खेत मजदूर ने इसका उलाहना दिया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की।
पुलिस के अनुसार सतीपुरा निवासी लखवीर सिंह पुत्र बूटा सिंह जटसिख ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि आरोपी चीकूसिंह व छिन्दासिंह निवासी शेरगढ़ सहित एक अन्य खेत में बिजली की टूटी तार जोड़ रहे थे। इसी दौरान चिंगारी निकलने से आग लग गई, जिससे खेत में गेहूं की फसल जल गई। परिवादी के खेत में काम करने वाले मजदूर ने इसका उलाहना दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर डाली। पुलिस ने लखवीर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
हनुमानगढ़। जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में बिजली की टूटी तार जोड़ते समय चिंगारी निकलने से आग लग गई। आग से खेत में गेहूं की फसल जल गई। खेत मजदूर ने इसका उलाहना दिया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की।
पुलिस के अनुसार सतीपुरा निवासी लखवीर सिंह पुत्र बूटा सिंह जटसिख ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि आरोपी चीकूसिंह व छिन्दासिंह निवासी शेरगढ़ सहित एक अन्य खेत में बिजली की टूटी तार जोड़ रहे थे। इसी दौरान चिंगारी निकलने से आग लग गई, जिससे खेत में गेहूं की फसल जल गई। परिवादी के खेत में काम करने वाले मजदूर ने इसका उलाहना दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर डाली। पुलिस ने लखवीर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
No comments